सिनेमाई दुनिया की सबसे बड़ी ब्लॉकस्टर फिल्म 'अवतार' की कहानी अब एक कदम आगे बढ़ने जा रही है।

दरअसल, साल 2009 में रिलीज हुई इस फिल्म की दूसरी कड़ी 'अवतार: द वे ऑफ वॉटर' ने सिनेमाघरों में दस्तक दे दी है।

नावी की पानी की दुनिया दिखाएगी 'अवतार 2'  हॉलीवुड के बेहतरीन निर्देशकों में से एक जेम्स कैमरून ने 'अवतार' में दर्शकों को साल 2154 में बसी पैंडोरा की काल्पनिक दुनिया से रूबरू कराया था।

'अवतार: द वे ऑफ वॉटर' में भी भारतीय कनेक्शन इस फिल्म में निर्देशक ने पानी में रहने वाले जीव जंतुओं और उनकी दुनिया को दिखाया।

'अवतार' में नावियों की दुनिया को हमारे पंचतत्व में से एक वायु के इर्द-गिर्द बुना गया था। पैंडोरा में बसी 'अवतार' की इस दुनिया में हवा में उड़ने वाले जीव, ड्रैगन्स (इकराना) दिखाए गए थे

हिंदी मान्यताओं पर जेम्स कैमरून ने क्या कहा?  जेम्स कैमरून के करीबियों का मानना है कि उनकी ‘अवतार’ फिल्म सीरीज भारत के हिंदू धर्म से ही प्रेरित है।